मनोरंजन डेस्क। मायानगरी में अपनी धमक रखने वाले मशहूर गीतकार गुलशन कुमार के बेटे और टी सीरीज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। महिला ने भूषण कुमार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने टी सीरीज के प्रोजेक्ट में काम दिलाने का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। भूषण कुमार के खिलाफ ये दुष्कर्म का यह केस मुंबई के डीएन नगर पुलिस ने दर्ज किया है। अभी तक केस में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया है कि भूषण कुमार ने उसे उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। पीड़िता का कहना है कि भूषण कुमार उनका तीन साल से यौन शोषण करते रहे हैं। इसके बाद अब उन्होंने भूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। महिला का कहना है कि भूषण कुमार ने साल 2017 से 2020 तक उन्हें प्रताड़ित किया।गौरतलब है कि इससे पहले भी भूषण कुमार पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं। इससे पहले मीटू मूवमेंट के जरिए मॉडल मरीना कुंवर ने भी भूषण कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।
ये भी पढ़ें…