
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सोमवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया । इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उन्नाव जिले के बीघापुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने हुआ। रायबरेली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे पैदल जा रहे दो युवकों से टक्कर मारकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। पैदल जा रहे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा है। अचलगंज कस्बा निवासी पैथालॉजी संचालक अंकित (24) पुत्र राज किशोर अपने दोस्त सराफ अजय (25) के साथ एक अन्य दोस्त हिमांशु शुक्ला द्वारा आयोजित पार्टी में कार से अकवाबाद स्थित पंकज ढाबा में शामिल होने पहुंचे थे। ढाबा पर पार्टी करने के बाद सभी कार से लौट रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित हो गई। कार ने दो युवकों को टक्कर मारते हुए पलट गई।यह हादसा रात 10 बजे घर लौटते समय बीघापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने हुई। कार अनियंत्रित होकर पैदल जा रहे बीघापुर कस्बा निवासी आर्यन पटेल व इमरान को टक्कर मारते हुए सड़क पर पलट गई। हादसे में अंकित और अजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।