मनोरंजन डेस्क। लंबे समय से फिल्मों से गायब अभिनेत्री ईशा देओल एक बार फिर फिल्मों की तरफ लौटने को तैयार हैं, आखिरी बार ईशा 2011 में फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा’ में आयी थीं नज़र। ईशा के साथ अजय देवगन भी वेब सीरीज की दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं।

ईशा देओल इससे पहले भी अजय देवगन के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी है। देखा जाय तो ईशा का फ़िल्मी करियर बहुत अच्छा नहीं रहा है उनका यह कमबैक कितना असरदार होगा, इसको लेकर आशंकाएं बनी हुई हैं। ज़िंदगी में दूसरी पारी की शुरुआत आप कभी भी कर सकते हैं, बॉलीवुड में कई हीरोइनें शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री कमबैक किया और सफल भी हुई। अब यह देखना दिलचस्प होगा की ईशा की दूसरी पारी क्या रगं लाती है।