उत्तर प्रदेश जौनपुर जिले के जलालपुर ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव से पूर्व दो गुटों के समर्थकों ने जमकर बवाल काटा, ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन को लेकर हुई कहासुनी देर रात मारपीट में तबदील हो गई। इस दौरान एक पक्ष के लोग केराकत विधायक दिनेश चौधरी के प्रतिनिधि लाल प्रताप सिंह के घर देर रात धावा बोल दिया. देर रात वहां जमकर मारपीट हुई और वहां खड़ी 2 स्कार्पियो और एक कार को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
जानकारी के मुताबिक जलालपुर ब्लॉक में निर्दलीय प्रत्याशी बदामा देवी और भाजपा की उम्मीदवार कमलेश कुमारी गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। यह मारपीट केराकत विधायक के प्रतिनिधि लाल प्रताप सिंह के घर रेहटी गांव में हुई। निर्दलीय प्रत्याशी बादामा देवी के समर्थक आरोप लगाने लगे कि लाल प्रताप सिंह ने बीडीसी सदस्यों को अपने घर बैठाया है। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया की दोनों गुट आपस में मारपीट करने लगे। गुटों में मारपीट और पथराव को देख गांव में हड़कंप मच गया। घटना के बाद भी पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। पुलिस इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछ जाँच कर रही है, एसपी सिटी संजय कुमार को मामले की जाँच सौपी गयी हैं।